लॉकडाउन में राहत: उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस खरीदने के लिए खाते में मिलेगी रकम

लॉकडाउन में राहत: उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस खरीदने के लिए खाते में मिलेगी रकम


कोरोना वायरस कारण आपदा के मद्देनजर केंद्र सरकार के निर्देश पर पेट्रोलियम मंत्रालय उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 3 माह तक मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराएगा। लाभार्थियों को गैस खरीदने में धन की कमी आड़े न आए, उनके खाते में सिलिंडर का पूरा दाम भेजा जाएगा। खाते में पैसा आने के बाद लाभार्थी गैस की बुकिंग कराएंगे। एजेंसी लाभार्थी के घर तक रसोई गैस की होम डिलीवरी करेगी।


इस योजना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में 249466 उज्ज्वला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। लाभार्थियों के खाते में रकम 3 से 4 अप्रैल तक आ जाएगी। उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी अखिलेश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। उनके साथ इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर मुनीष गुप्ता भी उपस्थित थे। अखिलेश ने बताया कि अप्रैल से जून तक हर माह एक सिलिंडर मुफ्त मिलेगा। लाभार्थियों के खाते में सिलिंडर का पूरा पैसा भेजा जाएगा। लाभार्थी को एक माह में एक सिलिंडर मिलेगा। पहले सिलिंडर की डिलीवरी के पन्द्रह दिन बाद बुकिंग करायी जा सकेगी। सिलिंडर मिलने पर लाभार्थी खाते में आई रकम से एजेंसी को नकद भुगतान करेंगे।


ऐसे करा सकेंगे बुकिंग
खाते में पैसा आने के बाद तेल कंपनी लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर गैस की बुकिंग करने के लिए एसएमएस भेजा जाएगा। लाभार्थी अपने मोबाइल से आईवीआरएस के माध्यम से गैस की बुकिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप नंबर-7588888824 और पेटीएम के जरिए भी बुकिंग करा सकेंगे। एजेंसियों पर मैनुअल बुकिंग की सुविधा के लिए  काऊंटर खोले जाएंगे। इसके लिए हर एजेंसी पर 2 कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं। 


धनराशि आने के बाद नहीं कराई बुकिंग तो अगली बार नहीं मिलेगी
चीफ एरिया मैनेजर मुनीष गुप्ता ने लाभार्थियों से अनुरोध किया कि वे घर बैठे गैस की बुकिंग कराए। पर्याप्त गैस उपलब्ध है। लाभार्थी के यहां गैस की होम डिलीवरी होगी। बताया कि जो लाभार्थी अप्रैल में भेजी गई राशि से गैस नहीं लेंगे तो उन्हें मई महीने के लिए पैसा नहीं मिलेगा। लाभार्थी को अप्रैल से जून तक हर महीने मिलने वाली राशि से प्रति माह सिलिंडर लेना होगा। ऐसे लाभार्थी अप्रैल में मिली राशि का इस्तेमाल नहीं करेंगे वे 31 मई तक इससे 01 सिलिंडर की बुकिंग करा सकेंगे।


जिले में उज्ज्वला लाभार्थी
94000: इंडेन गैस
54747: भारत गैस
100800: हिन्दुस्तान गैस


-यहां करे शिकायत
-इंडेन हेल्प लाइन -0551-2322131
-कस्टमर केयर-9451000764


Popular posts