गोरखनाथ में योगी कमलनाथ कर रहे अनुष्‍ठान, इस बार ऐसे मन रही रामनवमी

गोरखनाथ में योगी कमलनाथ कर रहे अनुष्‍ठान, इस बार ऐसे मन रही रामनवमी


रामनवमी पर गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ कन्‍या पूजन और अन्‍य अनुष्‍ठान कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए इस बार इन अनुष्‍ठानों में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है। कन्‍या पूजन के बाद मंदिर में आयोजित होने भोज में सिर्फ मंदिर परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिवारों की बच्चियां और बटुक भैरव शामिल हो रहे हैं। 


कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का अनुपालन करते हुए कुंवारी कन्याओं, बच्चों और अन्य लोगों के हाथों को सैनेटाइज करने के बाद अनुष्ठान में शामिल किया जा रहा है। इसके पहले यज्ञशाला में मंदिर के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक और अन्य पुरोहितों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए हवन कराया। मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर परिसर में स्थित राम दरबार में अखंड रामचरितमानस का पाठ चल रहा है।


इसके अलावा आवासीय भवन के प्रथम तल पर स्थित परिसर में मां दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ 11 पंडितों द्वारा किया जा रहा। आज रामनवमी पर पूर्णाहुति हो रही है। 
 


Popular posts