छुट्टा जानवरों को पकड़कर गांववालों ने सरकारी प्राइमरी स्‍कूल में बंद कर दिया

छुट्टा जानवरों को पकड़कर गांववालों ने सरकारी प्राइमरी स्‍कूल में बंद कर दिया











संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय बूढी बेलहर में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को कैद कर गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष और बीडीओ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने। देर रात तीन ट्रकों में भर कर मवेशियों को छोड़ने के लिए मेंहदावल क्षेत्र के सीवान में ले गए जहाँ एक ट्रक से ही जानवर उतारे गए थे। इसके बाद वहां के ग्रामीणों ने विरोध किया तो दो ट्रक पुनः वापस लेकर आना पड़ा। 


बेलहर क्षेत्र में आवारा पशुओं से ग्रामीण काफी परेशान हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा इसका कोई समाधान न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की रात तीन दर्जन से अधिक मवेशियों को एकत्रित कर प्राथमिक विद्यालय बूढी बेलहर में बंद कर गेट पर ताला जड़ दिया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ बेलहर महाबीर सिंह और थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को दी। सूचना पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया, पर ग्रामीण स्कूल में बंद पशुओं को गौ आश्रय स्थल पर व्यवस्थित कराने पर अड़े रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानूनी कार्रवाई के लिए धमकाया, पर ग्रामीणों ने एक भी नहीं सुनी और नोक झोंक भी हुई। 


ग्रामीणों से बातचीत काफी देर तक चली पर ग्रामीण पशुओं को स्कूल से बाहर निकालने को तैयार नहीं हुए। देर रात तीन ट्रकों पर गायों को भर कर मेंहदावल क्षेत्र में छोड़ने के लिए ले गए। वहां पर जैसे ही एक ट्रक के मवेशी ही उतारे जा सके तब तक क्षेत्रीय ग्रामीण एकत्रित हो गए और बाकी दो ट्रकों के मवेशियों को उतरने नहीं दिया। मवेशियों लेकर गए लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मेहदावल क्षेत्र के ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि जो मवेशी उतारे गए उन्हें भी पकड़ कर वापस ले जाया जाये। काफी मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण माने किन्तु बाकी दो ट्रक मवेशी रात में ही पुनः बेलहर खुर्द वापस आ गए। खबर लिखे जाने तक अब भी पकड़े गए इन जानवरों की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इस दौरान हियुवा जिलाध्यक्ष टुनटुन राय, अत्रिमुनि राय, विजय यादव, परमात्मा मिश्र, अजय राय, गुड्डू राय, महेन्द्र यादव, रूदल राय आदि लोग मौजूद रहे।














  •  

  •  

  •  

  •