बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते शहर में निकली भव्‍य शोभायात्रा,गुरुवार को सीएम होंगे शामिल

बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते शहर में निकली भव्‍य शोभायात्रा,गुरुवार को सीएम होंगे शामिल


मानसरोवर मंदिर में रुद्र महायज्ञ और प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के छठवें दिन बुधवार को स्‍थापित मूर्तियों के साथ भव्‍य शोभायात्रा निकली। भगवान शंकर ,ब्रह्मा, गणेश, पार्वती, हनुमान, कार्तिकेय के साथ शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर से निकली। झूलेलाल मंदिर होते हुए गोरखनाथ मंदिर परिसर पहुंची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे।


यह भी पढ़ें: ओवरलोडिंग केस: एसआईटी की गिरफ्त में आए अफसरों ने पहले अकड़ दिखाई, फिर सवालों से टूटे 


गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, योगी शांतिनाथ और गोरखनाथ मंदिर कार्यालय के सचिव द्वारिका तिवारी ने शोभा यात्रा को मंदिर की परिक्रमा कराई। कल मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मानसरोवर मंदिर में मूर्तियों के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रमुख यजमान जवाहर लाल कसौधन, अरुण कुमार अग्रवाल उर्फ लाला बाबू, विष्णु अजीत सरिया, और ओमप्रकाश करमचंदानी से आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिकने गोरखनाथ मंदिर में पूजन कराया। गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा फिर से  मानसरोवर मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में कथावाचक बालक दास, महंत रवींद्र दास, पवन त्रिपाठी, मंटू यादव,शुभम मिश्रा, शशांक शास्त्री और प्रवीण शास्त्री सैकड़ों लोग शामिल रहे। 


Popular posts